देवघर से सरोज कुमार आचार्या की रिपोर्ट
देवघर जिले को अपराधमुक्त करने एवं जिले में बेहतर विधि व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने हेतु, पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने गुरुवार शाम टावर चौक से देवघर के पाँच चौकों जिनमें बाजला चौक, रांगा मोड़, शिवगंगा, टावर चौक, बैजनाथपुर चौक को चिन्ह्ति कर शासश्त्र बलों की प्रतिनियुक्त करने का आदेश जारी किया। इस मौके पर वहाँ उपस्थित मीडिया को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि देवघर शहर के अंदर अपराध पर नियंत्रण लगाने हेतु इसकी शुरूआत की गयी है, ताकि पुलिस पर लोगों का विश्वास बना रहे। साथ हीं उन्होंने बताया कि पूरे शहर में 24X7 पीसीआर भैन, टाईगर मोबाईल व मोटरसाईकिल दस्ता के माध्यम से सुरक्षा कर्मियों द्वारा गश्ती की जा रही है।इसके आलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सीसीआर, डीएसपी, देवघर थाना प्रभारी व अन्य सुरक्षाकर्मियों सहित उक्त सभी स्थलों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, वहाँ प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मियों को निदेशित किया गया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से इन चौकों पर विशेष ध्यान रखा जाए ताकि किसी भी व्यक्ति/वाहनों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन न किया जा सके। साथ हीं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो, इसका भी ख्याल रखते हुए सुरक्षाकर्मियों द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किए जाने का निर्देश दिया। वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के लोगों से अपील की गई कि वे 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने न दें और स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करें व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का और कार चलाते समय सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करें।